
एक दिया
इस बार जब
दीवाली के दिए जलाएं
तो एक दिया
उनके नाम का भी जलाना
जो हाथों में मशालें पकड़
काफिलों के आगे हो चले !
हक्क और सच की जीत की खातिर
हकूमतों से लड़े
और आने वाली पीडिओं का
रास्ता सवांरने के लिए
सूलिओं पे चड़े !
एक दिया उनके नाम का भी जलाना
जिनकी कुर्बनिओं की
कभी भी किसी ने भी चर्चा न की
जिनके परिवार वालों ने
उनकी दी कुर्बनिओं की खातिर
ज़ुल्म सहे
और खुद्कशियां कीं !
इस दीवाली
उनके नाम का बस
एक दिया जला देना
बस एक दिया !
--
No comments:
Post a Comment